बल्ब को हिंदी में क्या कहते हैं, नाम सुनकर सोच में पड़ जाएंगे

Arpit Pandey
Jul 03, 2024

बल्ब

बल्ब को हिंदी में क्या कहते हैं इसके बारे में कम लोग ही जानते होंगे.

अविष्कार

बल्ब का अविष्कार अमेरिका के थॉमस ऐल्वा एडीसन ने किया था.

14 अक्टूबर

थॉमस ऐल्वा एडीसन ने 14 अक्टूबर 1878 में पहला बल्ब बनाया था.

डेढ़ साल

थॉमस ऐल्वा एडीसन को बल्ब बनाने में करीब डेढ़ साल का समय लगा था.

13 घंटे

थॉमस ऐल्वा एडीसन का बनाया गया बल्ब 13 घंटे से भी ज्यादा वक्त तक जला था.

अंग्रेजी शब्द

बल्ब को अंग्रेजी में बल्ब ही कहते हैं, लेकिन हिंदी नाम रोचक हैं.

हिंदी नाम

बल्ब को हिन्दी में बिजली लट्टू, गोला, कंद और गांठ भी कहा जाता है.

अलग-अलग नाम

बल्ब को अलग-अलग जगहों पर कई नाम लिए जाते रहे हैं.

उपयोगी

बल्ब का अविष्वकार होने के बाद से ही यह बेहद उपयोगी साबित हुआ.

VIEW ALL

Read Next Story