List of Kendriya Vidyalaya schools of Jabalpur

ये है जबलपुर के केन्द्रीय विद्यालयों की लिस्ट? सस्ती फीस पर होगी आपके बच्चे की अच्छी पढ़ाई

Abhay Pandey
Mar 24, 2024

Kendriya Vidyalaya Jabalpur School

केंद्रीय विद्यालयों की बात करें तो यहां सस्ती फीस पर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिलती है. जबलपुर में कई केन्द्रीय विद्यालय हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में...

केन्द्रीय विद्यालय (एओसी) जबलपुर

यह विद्यालय रिज रोड लेखा नगर में स्थित है और कक्षा I से XII तक शिक्षा प्रदान करता है. अधिक जानकारी: https://aocjabalpur.kvs.ac.in/

केन्द्रीय विद्यालय (सीओडी) जबलपुर

यह विद्यालय रक्षा क्षेत्र के अंतर्गत आता है और विज्ञान और वाणिज्य स्ट्रीम में शिक्षा प्रदान करता है. केन्द्रीय विद्यालय सीओडी की स्थापना 28 अगस्त 1984 को हुई थी. अधिक जानकारी: https://codjabalpur.kvs.ac.in/

केन्द्रीय विद्यालय जीसीएफ नं. 1 जबलपुर

यह विद्यालय साउथ सिविल लाइन्स में स्थित है और प्री-नर्सरी से बारहवीं कक्षा तक शिक्षा प्रदान करता है. अधिक जानकारी: https://no1jabalpurgcf.kvs.ac.in/

केन्द्रीय विद्यालय जीसीएफ नंबर II जबलपुर

यह विद्यालय 2006 में स्थापित हुआ था और कक्षा I से XII तक शिक्षा प्रदान करता है. अधिक जानकारी: https://no2jabalpurgcf.kvs.ac.in/

केन्द्रीय विद्यालय (ओ) खमरिया

यह विद्यालय 1981 में स्थापित हुआ था और कक्षा I से XII तक शिक्षा प्रदान करता है. अधिक जानकारी: https://khamariaof.kvs.ac.in/

केन्द्रीय विद्यालय I एसटीसी जबलपुर

यह विद्यालय 1966 में स्थापित हुआ था और कक्षा I से XII तक शिक्षा प्रदान करता है. अधिक जानकारी: https://no1stcjabalpur.kvs.ac.in/

केन्द्रीय विद्यालय TFRI जबलपुर

यह विद्यालय 1993 में स्थापित हुआ था और कक्षा I से XII तक शिक्षा प्रदान करता है. अधिक जानकारी: https://tfrijabalpur.kvs.ac.in/

केन्द्रीय विद्यालय (वीएफ) जबलपुर

यह विद्यालय व्हीकल फैक्ट्री स्कूल में स्थित है और कक्षा I से XII तक शिक्षा प्रदान करता है. अधिक जानकारी: https://vfjabalpur.kvs.ac.in/

VIEW ALL

Read Next Story