शरीर पर इन जगहों पर तिल वाले लोग राजा की तरह जीते जिंदगी

(lucky moles on male female body)

Abhay Pandey
Aug 19, 2023

पेट पर तिल

सामुद्रिक शास्त्र में पेट पर तिल भोजन के प्रति प्रेम को दर्शाता है, जबकि नाभि के आसपास तिल धन और समृद्धि का प्रतीक है.

पीठ पर तिल

पीठ पर तिल धन और रोमांटिक स्वभाव,स्ट्रांग वर्क स्ट्रेटजी का संकेत देता है. साथ ही ऐसे लोगों के पास कभी भी धन की कमी नहीं होती.

तर्जनी के मध्य में तिल

यदि तर्जनी के मध्य में तिल हो तो यह किसी के धनवान होने का संकेत है. वहीं छोटी उंगली पर जिनके तिल होता है, उनके पास भी अपार धन होता है.

नाक के दाहिनी ओर तिल

नाक के दाहिनी ओर तिल भाग्य, पैसों की कमी न होने और सभी प्रकार की जरूरतों को पूरा करने के लिए धन होने का प्रतीक है.

भौहों के बीच तिल

भौहों के बीच तिल होना शुभ होता है. ऐसे लोगों के पास धन की कमी नहीं होती और सुखी-शांतिपूर्ण वैवाहिक जीवन रहता है.

गर्दन पर तिल

अगर आपकी गर्दन पर तिल है तो आप सुखी जीवन व्यतीत करेंगे और घर में कभी भी आर्थिक परेशानी नहीं होगी.

पैर के अंगूठे पर तिल

यदि आपके पैर के अंगूठे पर तिल है तो इसका मतलब है कि समाज में आपकी अच्छी प्रतिष्ठा होगी और आप समृद्ध जीवन व्यतीत करेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story