Vidya plant: घर पर प्लांट लगाना काफी अच्छा माना जाता है. लोग मनी प्लांट, रातरानी प्लांट सहित कई पौधे लगाते हैं. इन्हीं में से एक है मोरपंखी का पौधा, जिसे विद्या का भी प्लांट कहते हैं. इसे लगाने से घर की आर्थिक स्थिति ठीक होती है साथ ही साथ करियर में भी सफलता मिलने लगती है.

विद्या का पौधा या मोरपंखी का पौधा लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है. साथ ही साथ निगेटिव एनर्जी दूर हो जाती है.

इस पौधे को लगाने से घर में शुभ प्रभाव पड़ता है और घर वालों का दिमाग तेज चलने लगता है.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक मोर या विद्या का पौधा लगाने से राहु का दोष कम होता है.

अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो इस पौधे को लगा सकते हैं. इस पौधे को लगाने से मां लक्ष्मी का वास होने लगता है.

परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को जिनको सफलता नहीं मिल रही हो, अगर वो इस पौधे की पत्तियों को अपने किताबों में रखते हैं तो उन्हें सफलता मिलती है.

मोरपंखी या विद्या के पेड़ को लगाते समय हमेशा ध्यान रखें इसे घर के द्वार पर ही लगाएं.

इस पौधे को अकेले न लगाकर जोड़े में लगाएं यानि की दो तीन पौधा साथ, ऐसा करने से वैवाहिक जीवन अच्छा होता है.

जब भी आप घर से कहीं शुभ कार्य के लिए निकलने लगे तो इस पौधे की पत्तियों को अपने साथ ले कर जाने से सफलता मिलने के ज्यादा चांस रहते हैं.

परीक्षा देने जाने वाले छात्र जब भी परीक्षा देने जाने लगे तो इस पौधे की पत्तियों को लेकर जाएं ऐसा करने से आपको उस परीक्षा में सफलता मिल सकती है.

जब भी आप मोर पंख या विद्या का पौधा लगाने लगे तो ध्यान रखें हमेशा इसे उत्तर कि दिशा में लगाएं. ऐसा करने से घर में बरकत होती है.