मध्य प्रदेश के इस जिले में है सम्राट अशोक का 2 हजार साल से भी पुराना अभिलेख

Abhay Pandey
Jul 12, 2024

प्राकृतिक सौंदर्य और धार्मिक महत्व

कटनी जिले के बहोरीबंद तहसील में स्थित रूपनाथ धाम, प्राकृतिक कुंडों, गुफाओं और सम्राट अशोक के शिलालेखों से युक्त एक ऐतिहासिक स्थल है.

अशोक का प्रवास

माना जाता है कि 232 ईसा पूर्व यानी करीब 2255 साल पहले सम्राट अशोक यहां रुके थे, जिसके प्रमाण शिलालेखों और उनके कराए गए निर्माणों में मिलते हैं.

पंचलिंगी शिव प्रतिमा

रूपनाथ धाम में पंचलिंगी शिव प्रतिमा स्थापित है, जिसे रूपनाथ के नाम से जाना जाता है.

तीन कुंड

पहाड़ी में तीन कुंड हैं - सीता कुंड, लक्ष्मण कुंड और भगवान राम का कुंड.

जागेश्वरधाम से संबंध

रूपनाथ धाम के पुजारियों के अनुसार, भगवान भोलेनाथ यहीं से जागेश्वरधाम बांदकपुर गए थे.

प्राकृतिक सुंदरता

कैमोर पहाड़ियों के बीच स्थित रूपनाथधाम प्रकृति प्रेमियों के लिए भी आकर्षक है.

आस्था का केंद्र

रूपनाथ धाम मध्य प्रदेश के कई जिलों से श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है.

धार्मिक महत्व

रूपनाथ धाम हिंदू धर्म में महत्वपूर्ण स्थान रखता है और भगवान शिव के भक्तों के लिए दर्शनीय स्थल है.

VIEW ALL

Read Next Story