छत्तीसगढ़ के इस मंदिर में भीम ने की थी हिडिंबा से शादी

Ranjana Kahar
Jul 12, 2024

भारत में कई मंदिर और शहर रामायण और महाभारत से जुड़े हुए हैं.

इन्हीं मंदिरों में से एक है छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में स्थित माता खल्लारी का मंदिर.

इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि भीम और हिडिंबा का विवाह यहीं हुआ था.

आइये जानते हैं मंदिर से जुड़ी कुछ पौराणिक कथाओं के बारे में.

माता खल्लारी मंदिर

माता खल्लारी का यह मंदिर महासमुंद जिले में लगभग 24 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. प्राचीन काल में इस स्थान को खलवाटिका के नाम से जाना जाता था.

भव्य मेले का आयोजन

माता खल्लारी के मंदिर के पास खल्लारी माता का एक छोटा सा मंदिर भी है. नवरात्रि के दौरान दोनों मंदिरों में भव्य मेले का आयोजन किया जाता है.

महाभारत काल

कहा जाता है कि महाभारत काल में जब महाबली भीम एक बार इस स्थान पर विश्राम करने आये तो हिंडिबा उन्हें देखकर मोहित हो गयी थी.

भीम और हिडिंबा का विवाह

कहते है कि हिडिंबा के पिता और भीम के बीच युद्ध हुआ था. जिसमें राक्षस की मृत्यु हो गई. इसके बाद माता कुंती के आदेश पर भीम ने राक्षसी हिंडिबा से विवाह कर लिया.

VIEW ALL

Read Next Story