‘स्त्री 2’ में बॉलीवुड के कैमरों से चमकने वाला है MP का ये ऐतिहासिक किला, जानिए इसकी खासियत

Jul 25, 2024

किले और महल ने खींचा आकर्षण

एमपी के अशोकनगर जिले का चंदेरी फोर्ट के पुरातात्विक किले और दर्शनीय महल बहुत ही ज्यादा आकर्षित करते हैं.

बॉलीवुड डायरेक्टरों ने किया पसंद

इसी कारण चंदेरी यात्रियों की पसंद के साथ ही बॉलीवुड डायरेक्टरों की भी पहली पसंद बनता जा रहा है.

स्त्री 2 में दिखेगा चंदेरी फोर्ट

भूतिया फिल्मों के लिए चुना गया चंदेरी फोर्ट. बता दें कि स्त्री 2 की शूटिंग में दिखेगा चंदेरी फोर्ट.

चन्द्रागिरी पहाड़ी पर है किला

चंदेरी का फेमस किला खूबसूरती का प्रतीक है. ये चन्द्रागिरी पहाड़ी पर स्थित है.

किला 11वीं शताब्दी में बना

इस विख्यात किले का निर्माण 11वीं शताब्दी में कीर्तिपाल महाराज ने करवाया था.

5 कि.मी. लंबा

5 कि.मी. लंबा और 1 कि.मी. चौड़ा यह किला वास्तुकला की एक शानदार मिसाल है.

दर्शनीय मंदिर और महल

चंदेरी फोर्ट में कई दर्शनीय मंदिर और महल हैं.

खूनी दरवाजे और कई महल

खूनी दरवाजे के साथ आप सिंगपुर महल, बादल महल और कटीघाटी देखना न भूलें.

VIEW ALL

Read Next Story