भारतीय नोट पर MP की ऐतिहासिक इमारत, कभी किया है गौर?

Ruchi Tiwari
Apr 26, 2024

मध्य प्रदेश की ऐतिहासिक इमारत सांची स्तूप भारतीय करेंसी रुपए के नोट पर मौजूद है.

सांची स्तूप (Sanchi Stupa)

200 रुपए के नोट पर सम्राट अशोक द्वारा बनवाया गया सांची स्तूप नजर आता है, जो MP में है.

कोणार्क सूर्य मंदिर (Konark Sun Temple)

10 रुपए के नोट पर 13वीं सदी में बना कोणार्क का सूर्य मंदिर नजर आता है.

कैलासा मंदिर (The Kailasa temple, Ellora cave)

20 रुपए के नोट पर एलोरा की गुफाओं में मौजूद कैलासा मंदिर दिखता है.

हम्पी का रथ (Stone Chariot Hampi)

50 रुपए के नोट पर कर्नाटक के हम्पी स्थित विजय विट्ठल मंदिर का रथ नजर आता है.

रानी का वाव (Rani ki Vav)

100 रुपए के नए नोट पर गुजरात के पाटन स्थित रानी का वाव स्टेप वेल है.

लाल किला (Red Fort)

500 रुपए के नए नोट पर दिल्ली स्थित लाल किला दिखता है.

मंगलयान (Mangalyan)

2000 रुपए के नोट पर मंगलयान की तस्वीर थी. हालांकि, अब ये नोट भारत में बंद हो चुकी है.

पुराने 50 रुपए के नोट पर संसद भवन की तस्वीर थी. वहीं, 100 रुपए के पुराने नोट में भारत के सबसे ऊंचे पर्वत कंचनजंगा की तस्वीर थी.

VIEW ALL

Read Next Story