पूरे देश की सेहत बनाता है मध्य प्रदेश, जानें कैसे

Ruchi Tiwari
May 29, 2024

चना उत्पादन

देश में सबसे ज्यादा चना उत्पादन मध्य प्रदेश में होता है.

चना

पोषक तत्वों से भरपूर चना हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है.

देश में चना उत्पादन

एग्रीकल्चर स्टेट बोर्ड के 2021 के आंकड़ों के मुताबिक 4 राज्य 75 प्रतिशत चने का उत्पादन करते हैं.

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में 26.9 प्रतिशत चने का उत्पादन होता है.

महाराष्ट्र

चना उत्पादन के मामले में महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है. यहां 19.77% चना उत्पादन होता है.

राजस्थान

19.37% चना उत्पादन के साथ राजस्थान तीसरे नंबर पर है.

गुजरात

10.67% चना उत्पादन के साथ गुजरात चौथे नंबर पर है.

प्रोटीन

चना में 21% प्रोटीन पाया जाता है.

चना में कैल्शियम और आयरन की भी अच्छी मात्रा होती है.

VIEW ALL

Read Next Story