बालाघाट

मध्य प्रदेश में बालाघाट जिले में सबसे ज्यादा जंगल हैं, 4932 क्षेत्रफल वर्ग किलोमीटर में जंगल है.

May 22, 2024

छिंदवाड़ा

सबसे ज्यादा जंगल के मामले में छिंदवाड़ा का दूसरा स्थान है, यहां का कुल क्षेत्र 2458 किलोमीटर है.

बैतूल

एमपी का बैतूल जिला तीसरे स्थान पर है. 3663 क्षेत्रफल वर्ग किलोमीटर में जंगल है.

श्योपुर

जंगल के मामले में श्योपुर जिले का चौथा स्थान है, यहां कूनो नेशनल पार्क है, जहां चीते बसाए गए हैं.

डिंडौरी

मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा जंगल के मामले में डिंडौरी जिले का स्थान पांचवें नंबर पर आता है.

जंगलों से पटा प्रदेश

मध्य प्रदेश के कुल 21 जिले आदिवासी बहुल हैं, इन्हीं जिलों में सबसे ज्यादा जंगल पाए जाते हैं.

मध्य प्रदेश में जंगल

क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा जंगल है, यहां की एक चौथाई जमीन पर जंगल हैं.

25.1 प्रतिशत जंगल

मध्य प्रदेश की कुल जमीन में से 25.1 प्रतिशत यानि 77 हजार 482 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में जंगल मौजूद है.

21 प्रकार के जंगल

मध्य प्रदेश में जंगलों के भी प्रकार है, प्रदेश में कुल 21 प्रकार के जंगल हैं, जिनमें कई बहुत घने जंगल है.

राष्ट्रीय उद्यान

जंगल वाले इन्हीं जिलों में एक प्रदेश के 6 टाइगर रिजर्व भी स्थित हैं.

VIEW ALL

Read Next Story