मंदिर के पट खुलने से पहले हो जाती है भगवान की पूजा, चरणों में रखा मिलता है फूल, जानें रहस्य

Harsh Katare
Nov 04, 2024

देश का दिल कहे जाने वाले मध्यप्रदेश में कई ऐतिहासिक और प्राचीन मंदिर मौजूद हैं.

विदिशा के उदयपुर गांव में ऐसा मंदिर मौजूद है जहां मंदिर के पट खुलने से पहले पूजा हो जाती है.

इस मंदिर को नीकंठेश्‍वर महादेव मंदिर के नाम से जाना जाता है, मंदिर का निर्माण परमार वंश के राजा उदयादित्य ने कराया था.

मंदिर को लेकर कहा जाता है कि यहां पट खुलते ही शिवलिंग पर फूल चढ़ा हुआ मिलता है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि बुंदेलखंड के सेनापति आल्हा और उदल रात में महादेव की पूजा करने आते हैं.

मंदिर से जुड़ी दूसरी कहानी के अनुसार मंदिर का निर्माण एक व्यक्ति द्वारा एक ही रात में किया गया था.

व्यक्ति ने मंदिर का निर्माण कर दिया और उतर आया, लेकिन वो अपना झोला ऊपर भूल गया और वापस लेने मंदिर पर चढ़ा.

झोला लेकर वापस उतरते समय मुर्गे ने बांग दे दिया, जिसके कारण वह मंदिर के उपर ही रह गया.

लोगों का मानना है कि मंदिर के शिखर पर आज भी व्यक्ति का आकार दिखाई देता है.

कैसे पहुंचे

यहां से सबसे नजदीक विदिशा है, विदिशा ट्रेन या सड़क मार्ग से पहुंचकर यहां पहुंचा जा सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story