महाराज प्रेमानंद जी के ये विचार सिखाते हैं जीवन जीने का तरीका, आज से करें फॅालो

विचार 1

प्रभु श्री हरि का जप करो सभी विप्पत्तियों से छुटकारा मिल जाएगा.

विचार 2

ब्रह्मचर्य की रक्षा करें ब्रह्मचर्य बहुत बड़ा अमृत तत्व है, मूर्खता के कारण लोग इसे ध्यान नहीं देते हैं.

विचार 3

जो हरि का भक्त होता है उसे हमेशा जय की प्राप्ति होती है ,उसे कोई परास्त नहीं कर सकता.

विचार 4

जिनके मुख में प्रभु का नाम नहीं है ,वह भले ही जीवित है लेकिन मुख से मरा हुआ है.

विचार 5

कौन क्या कर रहा है इसपर ध्यान मत दो केवल हमें सुधरना है इसपर ध्यान दो.

विचार 6

घबराओ मत गिर जाना भी यहां दौड़ना है हजार बार गिरो फिर भी आगे बढ़ो.

विचार 7

प्रभु के मार्ग पर चलने वाला कभी अगमल नहीं हो सकता.

विचार 8

इस शरीर संसार में किसी की सामर्थ्य नहीं है की वो आपको पकड़ सके आप ही पकड़ रखे हैं और आपको ही छोड़ना होगा.

VIEW ALL

Read Next Story