मकर संक्रांति पर नर्मदा किनारे लगता है मेला, आस्था की डूबकी लगाते हैं श्रद्धालु

Zee News Desk
Jan 04, 2025

कब मनाया जाएगा मकर संक्रांति का त्योहार

14 जनवरी को मनाया जाएगा मकर संक्रांति का त्योहार.

मकर संक्रांति पर मेला

मकर संक्रांति पर लोग नदियों में आस्था की डूबकी के साथ तटों के पास लगा मेला घूमने भी जाते है

मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त

इस बार मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त सुबह 9:03 से लेकर शाम 5:46 तक रहेगा.

जबलपुर का मेला

चलिए जानते है जबलपुर के नर्मदा तट पर कहां लगता है संक्रांति का मेला.

तिलवारा घाट

यहा 11वीं सदी से मेला लगते आ रहा है. संक्रांति को लेकर इस घाट पर काफी धार्मिक मान्यताएं है.

एतिहासिक और पुराना मेला होने के नाते यहा श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होती है.

ग्वारीघाट

ग्वारीघाट पर लोग नर्मदा नदी में स्नान कर के मेला घूमने जाते है.

ग्वारीघाट के पास लगे मेले को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहता है.

भेड़ाघाट

यहां तीन दिन का मेला लगता है, कोरोना के बाद से भीड़ थोड़ी कम हो गई है.

भेड़ाघाट के पास लगे मेले के लिए लोगों का इंतजार और उत्साह बरकरार रहता है

VIEW ALL

Read Next Story