सैलानियों को खूब पसंद आती हैं ग्वालियर की ये जगहें; जानें

Abhinaw Tripathi
Jan 01, 2025

MP Tourism

मध्य प्रदेश में घूमने- फिरने के लिए कई जगहे हैं, जहां पर दुनिया भर से सैलानी आते हैं, ऐसे लोगों को हम बताने जा रहे हैं ग्वालियर की कुछ जगहों के बारे में जो काफी ज्यादा फेमस है.

ऐतिहासिक

ग्वालियर अपने ऐतिहासिक और प्राचीन मंदिरों के लिए जाना जाता है. ग्वालियर में घूमने हर साल हजारो लोग यहां आते हैं.

सास बहु मंदिर

इस मंदिर को सहस्त्नबाहु मंदिर के नाम से जाना जाता है, जो एक बहुत अच्छा आकर्षण का केंद्र है.

सिंधिया संग्रहालय

1964 में बना यह संग्रहालय ग्वालियर के महाराजा जीवाजी राव सिंधिया का सम्मान स्वरूप है. सिंधिया संग्रहालय, विलास पैलेस के अंदर मौजूद है.

ग्वालियर का किला

लाल पत्थर से बना यह किला पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है. यह देश का सबसे बड़ा, सुरक्षित और बेजोड़ किला माना जाता है.

सूर्य मंदिर

सूर्य भगवान को समर्पित यह मंदिर अपने वास्तुकला के लिए काफी प्रसिद्ध है.मंदिर में आप मौजूद सूर्य भगवान की भव्य मूर्ति के भी दर्शन कर सकते हैं.

तानसेन का मकबरा

यहां देश- विदेश से लाखों गायक व संगीतकार मन्नत मांगने आते हैं. यह जगह संगीत प्रमियों के लिए बहुत महत्व रखता है.

ग्वालियर चिड़ियाघर

यहां आपको तरह - तरह के जानवर देखने को मिलेंगे. पीस में स्थित गार्डन में आप घूम सकते हैं.

तिघरा डैम

ग्वालियर के तिघरा डैम आने पर ऐसा लगेगा मानो आप बादलों की सैर कर रहे हों.सर्दियों में यहां का नजारा कुछ ऐसा ही हो जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story