नर्मदा किनारे यहां है चमत्कारी कुंड! जानिए क्यों है चर्म रोगों का 'दुश्मन'?

Abhay Pandey
Jul 10, 2024

गर्म पानी का कुंड

मंडला शहर से लगभग 18 किलोमीटर दूर मंडला और जबलपुर मार्ग पर ग्राम बबेहा के पास एक चमत्कारी गर्म पानी का कुंड है.

मां नर्मदा के समीप

जिसमें साल भर गर्म पानी रहता है, यह स्थान मां नर्मदा के समीप और बरगी डैम के बैक वाटर क्षेत्र में आता है.

गर्म पानी

इसको लेकर दावा किया जाता है कि इस कुंड का पानी ठंड के मौसम में भी गर्म रहता है. इसी कारण इसे गर्म पानी का कुंड भी कहा जाता है, यह बहुत पुराना कुंड है

मानव निर्मित टापू

यह जगह एक छोटा सा मानव निर्मित टापू है जो चारों तरफ से पानी से घिरा हुआ है.

चर्म रोग

दावा किया जाता है कि इस कुंड में स्नान करने से सभी प्रकार के चर्म रोग ठीक हो जाते हैं. इसलिए हम इसे चर्म रोग का दुश्मन भी कह सकते हैं.

सलफर

बताया जाता है कि इस कुंड के पानी में सलफर मिला हुआ है. जिससे चर्म रोग के मरिजों को फायदा होता है.

कुंड की गहराई

कुंड की गहराई बहुत अधिक है,यहां स्नान करते समय सावधानी बरतनी चाहिए.

पिकनिक स्पॉट

यह स्थान एक अच्छे पिकनिक स्पॉट के रूप में प्रसिद्ध हो चुका है.

बेहद खास जगह

यहां का गर्म पानी और इसके आसपास की जगह इसे बेहद खास बनाती है.

VIEW ALL

Read Next Story