ओरछा में हो रही है भूल भुलैया 3 की शूटिंग! यहां की ये जगहें मोह लेंगी आपका दिल

Abhay Pandey
Jul 10, 2024

पर्यटक नगरी ओरछा

फिल्म भूल भुलैया 3 की शूटिंग मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले की पर्यटक नगरी ओरछा में चल रही है.

कार्तिक आर्यन की मूवी की शूटिंग

फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन ओरछा की ऐतिहासिक धरोहर में फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग कर रहे हैं.

प्राचीन धरोहरें

ओरछा में कई प्राचीन धरोहरें और महल हैं. जहां आए दिन शूटिंग होती रहती है.

घूमने की जगहें

आइए जानते हैं यहां की कुछ शानदार जगहों के बारे में जहां आप फैमिली या दोस्तों के साथ जा सकते हैं.

श्री राम राजा मंदिर

यह इकलौता ऐसा मंदिर है जहां भगवान राम को राजा के रूप में पूजा जाता है.

जहांगीर महल

जहांगीर महल का निर्माण 17वीं शताब्दी में बुंदेला शासक वीर सिंह ने करवाया था.

राजा महल

राजा महल एक आलीशान महल है. इसकी वास्तुकला बेहद खूबसूरत है. इसका निर्माण 16वीं शताब्दी में हुआ था.

छतरियां

बेतवा नदी के तट पर बुंदेल राजाओं और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के सम्मान में पंद्रह समाधियां हैं.

बेतवा नदी राफ्टिंग

एडवेंचर प्रेमियों के लिए यह सबसे अच्छी जगह है. आपको बेतवा नदी में रिवर राफ्टिंग जरूर करनी चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story