पातालकोट

पातालकोट मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में आता है. पातालकोट को पाताल लोक माना जाता है.

Arpit Pandey
May 27, 2024

12 गांव

पातालकोट में 12 ऐसे गांव हैं, जो धरातल से करीब 3 हजार किलोमीटर नीचे बसे हुए हैं. जो दिलचस्प हैं.

जड़ी-बूटी

तलहटी में बसे यह इन गांवों में खास जड़ी-बूटियां पाई जाती हैं. यहां सूरज की रोशनी भी देर से पहुंचती है.

रामायण से कनेक्शन

पातालकोट का कनेक्शन रामायण काल से भी माना जाता है, इसे पाताल का दरवाजा कहा जाता है.

पौराणिक मान्यता

पौराणिक मान्यता है कि रावण का पुत्र मेघनाद यहां से पाताल लोक गया था, जिससे यहां पाताल का दरवाजा है.

आदिवासी समुदाय

पातालकोट में आदिवासी समुदाय के लोग रहते हैं, जो पूरी तरह से आज भी प्रकृति से जुड़े हुए हैं.

दुधी नदी

पातालकोट की पहाड़ियों में प्राकृतिक संसाधन सबसे ज्यादा हैं, यहां से दुधी नदी भी बहती है.

पुरानी चट्टाने

पातालकोट में आर्कियन युग यानि लगभग 2500 साल पुरानी चट्टाने स्थित हैं. जो अद्भुत हैं.

पर्यटन स्थल

एक समय बाहरी दुनिया से कटा हुआ पातालकोट अब एमपी का बड़ा पर्यटन केंद्र बन चुका है.

छिंदवाड़ा से नजदीक

पातालकोट जिला मुख्यालय छिंदवाड़ा से नजदीक है, यहां से आसानी से पहुंचा जा सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story