मध्य प्रदेश में शुरू हुई नई ट्रेन, चंबल में 10 रुपए में होगा सफर

Arpit Pandey
Oct 06, 2024

मेमू ट्रेन

मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से मुरैना जिले के कैलारस तक मेमू ट्रेन शुरू हुई.

हर दिन

ग्वालियर से कैलारस के बीच यह मेमू ट्रेन यात्रियों के लिए हर दिन चलेगी.

सुविधा

कैलारस और जौरा तक जाने वाले यात्रियों को इस ट्रेन का सीधा फायदा होगा.

10 रुपए किराया

इस मेमू ट्रेन में जौरा से कैलारस की यात्रा का किराया मात्र 10 रुपए ही लगेगा.

15 रुपए किराया

वहीं ग्वालियर से जौरा तक की यात्रा का किराया केवल 15 रुपए होगा.

समय की बचत

ग्वालियर से जोरा तक मेमू ट्रेन चलने से यात्रियों के समय की बचत होगी.

कम किराया

बस और गाड़ियों की अपेक्षा मेमू ट्रेन का किराया भी बेहद कम रखा है.

ट्रेन नंबर

ग्वालियर से जोरा के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन का नंबर 01895 है.

फायदा

मेमू ट्रेन से ग्वालियर, मुरैना और श्योपुर जिले को फायदा होगा.

VIEW ALL

Read Next Story