चंबल किनारे बना चमत्कारी मंदिर, जहां से बिना रुके नहीं गुजरता कोई वाहन

Mahendra Bhargava
Jul 27, 2024

बाबा देवपुरी

ग्वालियर-आगरा हाईवे पर मुरैना से 18 किमी दूर चंबल किनारे बाबा देवपुरी का प्राचीन मंदिर है.

चमत्कारी बाबा

बाबा देवपुरी को चमत्कारी बाबा कहा जाता है. उन्होंने कई ऐसे चमत्कार किए हैं, जिससे लोग उन्हें पूजते हैं.

इतिहास

बाबा देवपुरी का मंदिर कितना पुराना है इसकी जानकारी तो नहीं है लेकिन यह कई सालों पर बनाया गया था.

कहानी

एक बार बाबा देवपूरी ने सूखा पड़ने पर अपने चमत्कार से गांव में भारी बारिश करा दी थी.

समाधि

बाबा देवपुरी ने चंबल नदी के किनारे समाधि ली थी, जहां हाईवे से करीब डेढ़ किमी अंदर मंदिर है.

गाड़ियां

कहा जाता है कि यहां हाईवे से गुजरने वाले हर एक वाहन को रुकना पड़ता है और प्रसाद चढ़ाना पड़ता है.

मान्यता

कहा जाता है कि एक बार यहां एक ट्रक खराब हो गया था, ड्राइवर भूख-प्यास से तड़प रहा था.

प्रकट

इसके बाद बाबा ने प्रकट होकर ड्राइवर को भोजना कराया और उसका ट्रक भी सही कर दिया था.

गायब हो गए बाबा

सब ठीक होने के बाद जब ड्राइवर ने बाबा को खोजा तो बाबा नहीं मिले, तभी से यहां बाबा की पूजा होने लगी.

VIEW ALL

Read Next Story