1200 फीट नीचे मध्य प्रदेश में यहां है पाताल का प्रवेश द्वार

Abhay Pandey
Jul 27, 2024

सुंदरता की ओर आकर्षण

पातालकोट की सुंदरता ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है.

महत्व की बढ़ती हुई भावना

पातालकोट की खूबसूरती और प्राकृतिक विशेषता ने इसके महत्व को बढ़ा दिया है.

कहां है स्थित?

पातालकोट छिंदवाड़ा जिले के पहाड़ी ब्लॉक तामिया में मौजूद है.

नामकरण का कारण

घाटी के 1200 से 1500 फीट की गहराई में यह मशहूर पर्यटन स्थल स्थित है. इसकी गहराई के कारण इसे पातालकोट कहा जाता है.

दृश्य

घाटी से यह दृश्य घोड़े की नाल के समान नजर आता है. इसे पाताल का प्रवेश द्वार भी कहते हैं.

मान्यता

मान्यता के अनुसार भगवान शिव की पूजा के बाद राजकुमार और मेघनाद इसी रास्ते से होकर पाताल लोक गए थे.

ऐतिहासिक शासन

इस जगह पर 18वीं और 19वीं शताब्दी में राजाओं का शासन था.

गांव और बस्तियां

इस घाटी में कुल 12 गांव और 13 बस्तियां हैं. यहां के अधिकांश लोग 'भारिया' और 'गोंड' जनजातियों से हैं.

VIEW ALL

Read Next Story