MP के मदरसों में अनिवार्य हुआ राष्ट्रगान और आधुनिक शिक्षा, ये है नियम

Abhinaw Tripathi
Dec 19, 2024

MP News

मध्य प्रदेश सरकार ने मदरसों को लेकर नया नियम तैयार किया है, जिसमें ये तय किया गया है कि मदरसों में अब आधुनिक शिक्षा अनिवार्य की जाएगी. इसके अलावा राष्ट्रगान अनिवार्य किया गया है. जानें पूरी खबर.

नया नियम

मध्य प्रदेश सरकार मदरसों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है. बता दें कि सरकार ने मदरसों के लिए नया नियम तैयार किया है.

राष्ट्रगान हुआ अनिवार्य

नए नियमों के तहत मदरसों में आधुनिक शिक्षा को अनिवार्य किया गया है. इसके अलावा राष्ट्रगान और कौमी तराना (राष्ट्रीय गीत) भी मदरसे में अनिवार्य किया जाएगा.

स्कूल नहीं लिखा जाएगा

मदरसों में सुबह राष्ट्रगान और छुट्टी के वक्त कौमी तराना गाना अनिवार्य होगा. मदरसों के आगे स्कूल शब्द नहीं लिखा जा सकेगा.

आधुनिक मदरसा

मदरसों में दीनी तालीम के साथ आधुनिक शिक्षा देना अनिवार्य होगा. मदरसों के आगे आधुनिक मदरसा लिखना होगा. इसके साथ ही मदरसों के नाम भी रखे जाएंगे.

दूसरा मदरसा

नए नियमों के मुताबिक मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में 500 मीटर के दायरे में कोई दूसरा मदरसा स्थापित नहीं होगा.

प्रतिबंधित नहीं होंगे

गैर मुस्लिम वर्ग के बच्चे मदरसे में प्रतिबंधित नहीं होंगे लेकिन उन्हें अपने अभिभावकों की सहमति हलफनामे में पर लेना अनिवार्य होगा. निश्चित समय पर मदरसे को ऑडिट रिपोर्ट भी देनी होगी.

मान्यता के नियम

मदरसा अधिनियम बनाने के बाद से लेकर अब तक उसकी मान्यता के नियम नहीं बने थे. अब नियम बनाकर इन्हें लागू किया जाएगा.

तैयार किया मसौदा

नियम लागू नहीं होने से कई मदरसे मनमर्जी कर रहे थे. ऐसे में 25 साल के बाद अब मोहन यादव सरकार ने मदरसों की मान्यता को लेकर मसौदा तैयार कर लिया है.

VIEW ALL

Read Next Story