Mother's Day 2023: मदर्स डे पर लोग अपनी मां को कुछ न कुछ तोहफा देते हैं, कुछ लोग घर पर ये खुशियां मनाते हैं तो कुछ लोग दूर से. अगर आप मां से दूर हैं तो ये शायरियां भेजकर मदर्स डे विश कर सकते हैं.
Zee News Desk
May 11, 2023
मुनव्वर राना
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकाँ आई,
मैं घर में सब से छोटा था मिरे हिस्से में माँ आई.
नज़ीर बाक़री
इस लिए चल न सका कोई भी ख़ंजर मुझ पर,
मेरी शह-रग पे मिरी माँ की दुआ रक्खी थी.
मुनव्वर राना
चलती फिरती हुई आँखों से अज़ाँ देखी है,
मैं ने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है.
आलोक श्रीवास्तव
चिंतन दर्शन जीवन सर्जन
रूह नज़र पर छाई अम्मा,
सारे घर का शोर शराबा
सूनापन तनहाई अम्मा.
मनोज मुंतशिर
हिसाब लगा के देख लो
दुनिया के हर रिश्ते में कुछ अधूरा आधा निकलेगा,
एक मां का प्यार है
जो दूसरों से 9 महीने से ज्यादा निकलेगा.
रितेश रजवाड़ा
लड़ जाती है रो लेती है
औरत है भगवान नहीं है,
दुःख भी सहना खुश भी रहना
माँ होना आसान नहीं है.
सिराज फ़ैसल ख़ान
किताबों से निकल कर तितलियाँ ग़ज़लें सुनाती हैं.
टिफ़िन रखती है मेरी माँ तो बस्ता मुस्कुराता है.
शैलेष लोढ़ा
हम एक शब्द हैं तो वह पूरी भाषा है,
बस यही मां की परिभाषा है.
अजमल अजमली
माँ ने लिखा है ख़त में जहाँ जाओ ख़ुश रहो,
मुझ को भले न याद करो घर न भूलना,
सय्यद ज़मीर जाफ़री
अब इक रूमाल मेरे साथ का है,
जो मेरी वालिदा के हाथ का है.