आपको मोटिवेट कर सकते हैं नीम करोली बाबा के ये विचार, जानें
Mar 12, 2024
Neem Karoli Baba
देश- विदेश में नीम करोली बाबा के काफी संख्या में भक्त हैं. बाबा के विचारों को मानने वाले लोग भी काफी संख्या में हैं, यहां पढ़ें बाबा के कुछ अनमोल विचार.
Neem Karoli Baba
जब आप दुखी होते हैं या दर्द में होते हैं या बीमार होते हैं या आप किसी दाह संस्कार को देखते हैं, तो आप वास्तव में जीवन के कई सत्य सीखते हैं.
Neem Karoli Baba
दान-पुण्य का कभी भी दूसरों के सामने बखान नहीं करना चाहिए, वरना उसका महत्व खत्म हो जाता है और लोगों को आप अहंकारी लगने लगते हैं.
Neem Karoli Baba
अगर आप की आर्थिक स्थिति नहीं ठीक है तो आप थोड़ा बहुत दान करें. लेकिन इसे किसी से बताएं न, ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति ठीक होगी.
Neem Karoli Baba
नीम करोली बाबा के अनुसार जो व्यक्ति कमाई के दौरान दान पुण्य करता है उसे कभी दूसरे के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ता है.
Neem Karoli Baba
सभी सांसारिक चीजों से मन को साफ करें. यदि आप अपने मन को नियंत्रित नहीं कर सकते हैं, तो आप भगवान को कैसे महसूस करेंगे.
Neem Karoli Baba
यह संसार आसक्ति है, फिर भी तुम चिंतित हो जाते हो क्योंकि तुम आसक्त हो.
Neem Karoli Baba
संपूर्ण ब्रह्मांड हमारा घर है और इसमें रहने वाले सभी हमारे परिवार के हैं, भगवान को एक विशेष रूप में देखने की कोशिश करने के बजाय, उन्हें हर चीज में देखना बेहतर है.
Neem Karoli Baba
भगवान को अपने हृदय में वैसे ही रखें जैसे आप बैंक में पैसा रखते हैं.