MP के संविदा कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, बढ़ गई सैलरी

Arpit Pandey
Sep 04, 2024

खुशखबरी

मध्य प्रदेश सरकार ने संविदा कर्मचारियों की खुशखबरी दी है और वेतन बढ़ोत्तरी की है.

3.87 प्रतिशत बढ़ोत्तरी

संविदा कर्मचारियों के वेतन में अप्रैल माह से 3.87 प्रतिशत की वृद्धि के आदेश जारी हुए है.

3352 रुपये का फायदा

बढ़ी हुई वेतन दर से संविदा कर्मचारियों को हर महीने 3352 रुपये का फायदा मिलेगा.

वेतन बढ़ा

संविदा कर्मचारियों को अब 86,625 रुपये की जगह 89,977 रुपये वेतन मिलेगा.

सिटी मिशन मैनेजर

2016 में नियुक्त सिटी मिशन मैनेजर को 65,300 की बजाय 67,827 रुपये मिलेंगे.

2022 नियुक्ति

2022 में नियुक्त सिटी मिशन मैनेजर को 34,100 की जगह 35,420 रुपये मिलेंगे.

सामुदायिक आयोजक

सामुदायिक आयोजक का वेतन 20,300 रुपये से बढ़कर 21,086 रुपए हो गया.

स्टेट मिशन मैनेजर

2016 में नगरीय प्रशासन ने दीनदयाल योजना के तहत स्टेट मिशन मैनेजर नियुक्ति किए.

एरियर

एरियर के बारे में अब तक किसी भी प्रकार के आदेश जारी नहीं किए गए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story