क्या है चंबल के खूनी दरवाजे का रहस्य?

Ruchi Tiwari
May 22, 2024

अटेर का किला

MP के भिंड जिले में चंबल नदी के किनारे देवगिरी पर्वत पर स्थित है अटेर का किला.

खूनी दरवाजा

अटेर का किला को खूनी दरवाजा के नाम से भी जाता है.

भदौरिया वंश

भदौरिया वंश के राजा बदन सिंह ने 1664 से 1668 के बीच इस किले का निर्माण कराया था.

भेड़ का कटा सिर

जनश्रुतियां हैं कि इस किले के दरवाजे पर भेड़ का सिर काटकर रखा जाता था.

टपकता खून

वहीं, निचे एक कटोरा रखा जाता था, जिसमें खून टपकता था.

खून का तिलक

मान्यता है कि राजा से मिलने से पहले गुप्तचरों को इस खून का तिलक लगाना पड़ता था.

आकर्षण केंद्र

खूनी दरवाजे के अलावा, इस किले के मुख्य आकर्षण बदन सिंह का महल, हथियापोर, रानी का बंगला और खंभा महल हैं.

देवगिरी दुर्ग

जानकारी के मुताबिक चंबल के इस किले का नाम पहले देवगिरी दुर्ग था.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी जनश्रुतियों, सामान्य मान्यताओं और विभिन्न स्त्रोतों पर आधारित है.

VIEW ALL

Read Next Story