क्षेत्रफल में देश का ‘दूसरा’ बड़ा राज्य है MP....

Zee News Desk
Apr 28, 2024

भारत में 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश है.

भारत का ह्रदय मध्य प्रदेश देश का दूसरा बड़ा राज्य है. क्या आप पहले बड़े राज्य के बारे में जानते हैं.

मध्य प्रदेश का क्षेत्रफल 308, 252 km2 (119,017 sq mi) है.

एमपी देश के केंद्र में है इसलिए इसे भारत का हृदय कहते हैं.

मध्य प्रदेश में कुल 55 जिले है.

छिंदवाड़ा जिला प्रदेश का सबसे बड़ा जिला है.

भोपाल एमपी का सबसे छोटा जिला है.

देश में बाघों की संख्या मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा है.

देश का सबसे बड़ा राज्य राजस्थान है, इसका क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग KM है.

VIEW ALL

Read Next Story