ये है मध्य प्रदेश का सबसे पुराना वाटरफॉल

Arpit Pandey
Aug 12, 2024

खंदारी डैम

खंदारी डैम जबलपुर जिले में स्थित है, बारिश में यहां का नजारा खूबसूरत दिखाई देता है.

पुराना डैम

खंदारी डैम के कर्मचारियों के मुातबिक एमपी का संभवत: सबसे पुराना डैम माना जाता है.

140 पुराना डैम

जबलपुर जिले का खंदारी डैम करीब 140 साल पुराना बताया जाता है.

अंग्रेजों ने बनाया

खंदारी डैम का निर्माण जबलपुर के डुमना में अंग्रेजों के शासनकाल में हुआ था.

10 किमी दूर

खंदारी डैम जबलपुर से करीब 10 किलोमीटर दूर डुमना एरिया में स्थित है.

प्राकृतिक नजारा

जबलपुर के खंदारी डैम का नजारा बारिश के मौसम में देखने लायक होता है.

पर्यटकों की भीड़

बारिश के मौसम में खंदारी डैम पर पर्यटकों की भारी भीड़ लग रही है.

ओवरफ्लो

खंदारी डैम फिलहाल बारिश की वजह से लगातार ओवरफ्लो हो रहा है.

गेट खुले

खंदारी डैम के गेट भी लगातार ओवरफ्लो होने की वजह से खोले जा रहे हैं.

VIEW ALL

Read Next Story