फिल्मी सितारों को भाया एमपी; पिछले 4 साल में शूट हुई इतनी फिल्में
Abhinaw Tripathi
Aug 20, 2024
Bollywood liked MP
मध्य प्रदेश में कई ऐसे प्लेस हैं जो टूरिस्ट को अपनी तरफ खींचते हैं. अब यहां के प्लेस फिल्मी दुनिया को भी रास आने लगे हैं. बता दें कि बीते 4 सालों में एमपी में 400 से ज्यादा फिल्में शूट हुई.
शूट हुई फिल्में
मध्य प्रदेश की वादियां फिल्मी दुनिया को खूब रास आ रही है. बता दें कि पिछले 4 साल में यहां 400 से ज्यादा फिल्मे शूट हुईं हैं.
फिल्म पर्यटन नीति
फिल्म पर्यटन नीति-2020 लागू होने के बाद से राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश को एक नई पहचान मिली है.
लोकेशन
शूटिंग के लिए भोपाल, चंदेरी, इंदौर, महेश्वर, उज्जैन, ओरछा, ग्वालियर आदि शहरों को ज्यादा पसंद किया जा रहा है.
वेबसीरीज
फिल्मों और वेबसीरीज की शूटिंग के लिए मध्य प्रदेश बालीवुड की पहली पसंद बनता जा रहा है.
फिल्म फ्रेंडली स्टेट अवार्ड
लगातार हो रही फिल्मों की शूटिंग की वजह से एमपी को सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट अवार्ड दिया है.
बढ़ी आय
मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि फिल्मों की शूटिंग होने की वजह से प्रदेश शासन और प्रदेशवासियों की आय भी बढ़ी है.
स्त्री-2
स्त्री-2 फिल्म की भी शूटिंग चंदेरी के अतिरिक्त भोपाल, नरसिंहगढ़, रायसेन और भोपाल में हुई है.
पिछले 4 साल
मिली जानकारी के अनुसार यहां पर पिछले 4 साल में 221 फिल्म, टीवी शो - 30, वेबसीरीज - 105, डाक्यूमेंट्री - 50 शूट हुई है.
हिट फिल्में
इसके अलावा अक्षय कुमार की पैडमैन और 12वीं फेल सहित कुस 406 फिल्में यहां पर शूट की गई है. जो प्रदेश वासियों के लिए काफी अच्छी बात है.