MP में प्याज के दामों में आई गिरावट; खिले लोगों के चेहरे
Abhinaw Tripathi
Dec 31, 2024
MP News
मध्य प्रदेश में प्याज के दामों में तेजी से गिरावट आई है, जिसके बाद एक तरफ जहां पर लोगों के चेहरे पर खुशी है वहीं दूसरी तरफ किसानों में परेशानी है, घटते दामों को लेकर किसानों का क्या कहना है आइए जानते हैं.
किसानों में खुशी
एक माह पहले प्याज के दाम किसानों को खुश कर रहे थे, लेकिन अब दामों में तेजी से रही गिरावट से किसान निराश हैं.
प्रति क्विंटल भाव
दिसंबर माह के पहले सप्ताह में मंदसौर मंडी में किसानों को प्याज के दाम 3750-4000 रुपये प्रति क्विंटल तक भाव मिल रहे थे, पर प्याज के दाम किसानों को 2500 रुपये भी नहीं मिल रहे हैं.
नहीं मिल रही लागत
घटते दामों को लेकर किसानों का कहना है कि इतने कम दामों से लागत भी नहीं निकल रही है. एक सप्ताह पहले प्याज के दाम 1500 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए थे.
अन्य जिलों से दाम
मिली जानकारी के अनुसार दो महीने से कृषि उपज मंडी में बंपर प्याज आ रही थी, अन्य जिलों से भी मंदसौर मंडी में प्याज की आ रही थी.
दामों में गिरावट
एक महीने में प्याज के दामों में 1500 से 2000 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आई है, कृषि उपज मंडी में प्याज और लहसुन ही सबसे अधिक आ रही है.
ताजा रेट
सोमवार को मंडी में किसानों को प्याज के दाम 800 से 2650 रूपए प्रति क्विटंल तक ही मिले, वहीं 26 दिसंबर को 1956 और 27 दिसंबर को प्याज 2081 रुपए प्रति क्विंटल ही बिका था.
मांग हुई कम
मध्य प्रदेश के मंदसौर से प्याज गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान व अन्य राज्यों में जाता है, व्यापारियों के अनुसार, इन राज्यों में अब मांग कम हो गई है. जिसकी वजह से दामों में गिरावट आई है.
किसान परेशान
जानकारी के अनुसार एक महीने महीने पहले किसानों को प्याज के अधिकतम भाव 4000 रुपए प्रति क्विंटल से भी अधिक किसानों को मिल रहे थे, अब अधिकतम भाव 1500 से 2000 तक भी नहीं मिल रहे हैं. जिसकी वजह के किसान परेशान हैं.