नए साल को बनाएं खास; एक ही दिन करें एमपी के इन दो ज्योतिर्लिंग के दर्शन
Zee News Desk
Dec 30, 2024
मध्य प्रदेश धार्मिक स्थल
मध्य प्रदेश में कई धार्मिक स्थल है जिसके दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ होती है
ज्योतिर्लिंग
मध्य प्रदेश में दो ज्योतिर्लिंग मौजूद है- महाकाल धाम उज्जैन जिले में है वहीं ओंकारेश्वर धाम खंडवा में है.
ज्योतिर्लिंग दर्शन
दोनों ज्योतिर्लिंग के दर्शन आप एक ही दिन में कर सकते हैं.
महाकाल के दर्शन
उज्जैन एक धार्मिक नगर है, जहां आप महाकाल के दर्शन कर सकते है
कालभैरव मंदिर
श्रीमहाकाल मंदिर जाएं तो मान्यता के अनुसार सबसे पहले कालभैरव मंदिर के दर्शन करें.
कैसे पहुंचे
श्रीमहाकालेश्वर मंदिर दर्शन के लिए आप अपने शहर से उज्जैन के लिए ट्रेन, बस या विमान ले सकते हैं
ओंकारेश्वर धाम
ओंकारेश्वर धाम, ऊँ पर्वत पर स्थित है. जहां आप ओंकारेश्वर मंदिर और ममलेश्वर मंदिर के दर्शन कर सकते है.
कैसे पहुंचे
यहां भी आप अपनी निजी गाड़ी यी फिर रेल, हवाई, बस मार्ग से पहुंच सकते है.
एक दिन में दर्शन
एक ही दिन में दर्शन करने के लिए आप प्रात: काल उज्जैन में महाकाल के दर्शन कर लें फिर यहां से सीधी ओंकारेश्वर के लिए बस पकड़े और ओंकारेश्वर मंदिर के दर्शन करें
आप उज्जैन से इंदौर होते हुए भी ओंकारेश्वर के दर्शन कर सकते है. लगभग तीन से चार घंटे में उज्जैन से इंदौर होते हुए ओंकारेश्वर मंदिर पहुंच सकते है.