लांच हुई MP क्रिकेट लीग की जर्सी, पहले साल ये टीमें लेंगी हिस्सा

MP Cricket League

देश भर में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक गुड न्यूज सामने आई है. बता दें कि आईपीएल की तर्ज पर एमपी में भी क्रिकेट लीग खेली जाएगी. इसके पहले संस्करण में ये टीमे हिस्सा लेंगी.

एमपी क्रिकेट लीग

आईपीएल के तर्ज पर अब एमपी में क्रिकेट लीग खेली जाएगी.

कितनी टीमें लेंगी हिस्सा

लीग के पहले संस्करण में 5 टीमें हिस्सा लेंगी.

युवा प्रतिभाएं

इस लीग के जरिए युवा प्रतिभाओं में निखार आएगा.

भारतीय प्लेयर

इस लीग में रजत पाटीदार, वेंकटेश अय्यर जैसे भारतीय खिलाड़ी खेलेंगे.

ये रही टीमें

पहले संस्करण में ग्वालियर, भोपाल, रीवा, मालवा व जबलपुर की टीमें खेलेंगी.

महाआर्यमन

इन टीमों के जर्सी का अनावरण केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन ने किया.

UPCL,TPL

एमपी से पहले यूपी और तमिलनाडु में आईपीएल के तर्ज पर लीग खेली जा रही है.

महाआर्यमन

जर्सी का अनावरण करते समय महाआर्यमन ने बताया कि उनके दादा की क्रिकेट में बहुत दिलचस्पी थी.

BCCI अध्यक्ष

महाआर्यमन के दादा माधवराव सिंधिया बीसीसीआइ के अध्यक्ष भी रह चुके थे. क्रिकेट में एमपी को आगे ले जाना उनका सपना था.

VIEW ALL

Read Next Story