देश में गरीबी के मामले में किस नंबर पर है MP?

Ruchi Tiwari
Apr 07, 2024

भारत में कई राज्य आज भी गरीबी का दंश झेल रहे हैं.

Indian Tech & Infra की Poverty in Indian States, 2023 रिपोर्ट के मुताबिक MP भी इन राज्यों में शामिल है.

बिहार

देश में गरीबी के मामले में नंबर 1 बिहार है. 2023 में यहां 26.59% लोग गरीबी रेखा के नीचे रहे.

मेघालय

दूसरे नंबर पर 25.46% के मेघालय इस लिस्ट में है.

झारखंड

तीसरे नंबर पर झारखंड है. 2023 में यहां 23.34% लोग गरीबी रेखा के नीचे रहे.

उत्तर प्रदेश

चौथे नंबर पर उत्तर प्रदेश है. 2023 में यहां 17.4% लोग गरीबी रेखा के नीचे रहे.

मध्य प्रदेश

5वें नंबर पर मध्य प्रदेश है. यहां 15.01% लोग गरीबी रेखा के नीचे रहे.

असम

इस मामले में 14.47% के साथ असम 6वें नबंर पर है. वहीं, 11.76% के साथ नागालैंड 7वें नंबर पर है.

छत्तीसगढ़ 8वें, त्रिपुरा 9वें और ओडिशा 10वें नंबर पर है.

VIEW ALL

Read Next Story