सैलानियों को बेहद पसंद आता है भेड़ाघाट; यहां की खूबसूरती के दीवाने हैं लोग

Abhinaw Tripathi
Jan 06, 2025

MP Tourism

मध्य प्रदेश में घूमने- फिरने के लिए कई प्लेस फेमस हैं, ऐसे ही हम आपको बताने जा रहे हैं भेड़ाघाट के बारे में, जहां की खूबसूरती सैलानियों को अपनी तरफ खींच लेती है.

भेड़ाघाट

भेड़ाघाट मध्य प्रदेश के के जबलपुर में स्थित है, यहां पर कई ऐसे स्थल हैं जहां पर सैलानी आते हैं.

धुआंधार फॉल्स

धुआंधार फॉल्स यहां पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है. ये एक सुंदर जल प्रपात है जो नर्मदा नदी से निकलता है.

ऊंचाई

यहां नर्मदा नदी करीब 30 मीटर की ऊंचाई से गिरती है. ऐसे में दृश्य देखकर लगता है कि मानो वहां धुआं ही धुआं हो, इसलिए इसे धुआंधार फॉल्स कहा जाता है.

मार्बल रॉक्स

मार्बल रॉक्स नर्मदा नदी के दोनों किनारों पर लगभग सौ फीट ऊंची संगमरमर की चट्टानें खड़ी हैं. जैसे ही सूरज की किरणें इन पत्थरों पर पड़ती हैं, तो नजारा इतना खूबसूरत हो जाता है.

चौंसठ योगिनी मंदिर

ये जबलपुर का ऐतिहासिक मंदिर है. इस मंदिर में मां दुर्गा के 64 परिचारकों की मूर्तियां हैं, इसलिए इसे चौंसठ योगिनी मंदिर के नाम से जाना जाता है.

भगवान शिव की मूर्ति

नर्मदा नदी के ऊपर एक पहाड़ पर स्थित इस मंदिर में देवी की मूर्तियों के बीच शिव भगवान की भी एक मूर्ति है. भेड़ाघाट आने वाले पर्यटक इस मंदिर के ​दर्शन जरूर करते हैं.

बैलेंसिंग रॉक्स

बैलेंसिंग रॉक्स में आपको पत्थर की बड़ी सी गोलाकार चट्टानें देखने को मिलती हैं. इसे देखने के लिए भारी संख्या में लोग आते हैं.

चट्टानों का निर्माण

ऐसा कहा जाता है कि इन चट्टानों का निर्माण मानव ने नहीं किया, बल्कि ये हजारों साल पहले ज्वालामुखी विस्फोट से खुद बन गईं थीं, इन पर किसी आपदा का कोई असर नहीं होता.

VIEW ALL

Read Next Story