सफेद टाइगर का दीदार करने पहुंचें MP के बांधवगढ़

Ruchi Tiwari
Mar 23, 2024

MP में सफेद टाइगर

मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ नेशनल पार्क में सफेद टाइगर हैं.

बांधवगढ़ नेशनल पार्क

बांधवगढ़ नेशनल पार्क सतपुड़ा और विंध्य के पहाड़ों की श्रृंखलाओं में बस हुआ है.

बांधवगढ़ में जीप सफारी

रोमांचक जीप सफारी बांधवगढ़ के जंगलों की खूबसूरती का दीदार कराती है.

कैसे पहुंचे बांधवगढ़

बांधवगढ़ नेशनल पार्क MP के उमरिया जिले में स्थित है. सतना जिले से ये 120 KM और जबलपुर जिले से 190 KM दूर है.

अगर आप ट्रेन से बांधवगढ़ जाना चाहते हैं तो उमरिया, सतना या जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर ड्राइव करके जा सकते हैं.

वहीं, यहां पहुंचने के लिए नियरस्ट एयरपोर्ट जबलपुर और खजुराहो है. खजुराहो से बांधवगढ़ 270 KM दूर है.

बांधवगढ़ नेशनल पार्क में टाइगर का दीदार करने के अलावा मनमोहक प्राकृतिक नजारों को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं.

बांधवगढ़ में सफेद टाइगर के अलावा पीले बाघ, हिरण, नीलगाय समेत करीब 240 पक्षी-जीव की प्रजातियां हैं.

मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी

बांधवगढ़ के अलावा रीवा के जिले के मुकुंदपुर में देश की पहली व्हाइट टाइगर सफारी भी है.

VIEW ALL

Read Next Story