कितने बजे खत्म होगा भद्रा काल, कब है होलिका दहन का शुभ मुहूर्त?

Mar 23, 2024

इस साल 24 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा.

इसके बाद 25 मार्च को होली खेली जाएगी.

फाल्गुन पूर्णिमा को भद्रा रहित प्रदोष काल मुहूर्त में होलिका दहन करने का विधान है.

भद्रा काल के दौरान होलिका दहन नहीं किया जाता है.

24 मार्च रविवार को रात में 10:28 बजे भद्रा खत्म होगी, उसके बाद आप होलिका दहन कर सकते हैं.

इस बार होलिका दहन मुहूर्त देर रात 1:13 बजे से लेकर 12:27 मिनट तक रहेगा.

होलिका दहन के लिए सिर्फ 1 घंटे 14 मिनट का समय मिलेगा.

होलिका दहन ‘ॐ होलिकायै नमः’ मंत्र का उच्चारण कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story