दोस्ती की असल परिभाषा दर्शाता है ये किला; एमपी के इस जिले में है स्थित

Abhinaw Tripathi
Oct 04, 2024

Orchha Fort

मध्य प्रदेश को भारत का हृदय कहा जाता है, यहां पर कई ऐसा किला है जो काफी ज्यादा फेमस है, ऐसे ही हम बताने जा रहे हैं एक ऐतिहासिक किले के बारे में आइए जानते हैं.

बेतवा नदी

मध्य प्रदेश के बेतवा नदी के किनारे स्थित ओरछा का किला बेहद खूबसूरत है.

16वीं शताब्दी

ये 16वीं शताब्दी में वीर सिंह देव द्वारा निर्मित जहांगीर महल, ओरछा की प्रमुख संरचनाओं में से एक है.

बहती नदी

ओरछा किले के किनारे से बहती बेतवा नदी को देखकर आपका मन प्रसन्न हो जाएगा.

गुम्बद है

यह किला एक आयताकार चबूतरे पर बना हुआ है. इसके कोने पर एक गोल गुम्बद है.

खूबसूरत सीढ़ियों और भव्य दरवाजे

यह किला अपनी खूबसूरत सीढ़ियों और भव्य दरवाजे के लिए प्रसिद्ध है.

वास्तुकला

यहां पर खुले गलियारे, पत्थर की जालियां, जानवरों की मूर्तियां, बेलबूट आदि सभी बुंदेला वास्तुकला को दर्शाते हैं.

दोस्ती का प्रतीक

ओरछा महल को मुगल-बुंदेला दोस्ती का प्रतीक भी कहा जाता है, इस महल को ऑफ मिरर भी कहा जाता है. इसकी वास्तुकला देखने लायक है.

महत्वपूर्ण मंदिर

यहां भगवान राम का मंदिर भी है. जो ओरछा का सबसे लोकप्रिय और महत्वपूर्ण मंदिर माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story