नागपंचमी पर न करें ये काम वरना खड़ी हो सकती है दिक्कतें!
Abhinaw Tripathi
Aug 09, 2024
Nag panchami 2024
आज नागपंचमी का त्योहार है, ये त्योहार हिंदू धर्म के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है, ऐसे में पं. सर्वेश शास्त्री के मुताबिक आज आप भूल से भी ये काम न करें वरना दिक्कत हो सकती है.
तवा
इस दिन तवा और लोहे की कड़ाही आदि पर भोजन न पकाएं. ऐसा करना अशुभ माना जाता है.
सुई धागे से सिलाई
इस दिन सुई धागे से किसी तरह की सिलाई न करें. ऐसा करना अशुभ हो सकता है.
साग काटना
इस दिन साग काटने की भी मनाही होती है. ऐसे में आपको इससे बचना चाहिए.
जमीन की खुदाई
इस दिन भूल से भी जमीन की खुदाई न करें. ऐसा करना अशुभ हो सकता है.
सावन भर
आज के दिन या सावन भर किसी भी नाग को सताएं न ऐसा करने से भोलेनाथ रुष्ठ हो सकते हैं.
हल न चलाएं
आज के दिन हल न चलाएं. इसकी मनाही इसलिए है क्योंकि ऐसा करने से हो सकता है नाग देवता को चोट पहुंच सकती है.
जीवित नाग
नागपंचमी पर देखा जाता है कि लोग जीवित नाग की पूजा करते हैं ऐसा न करें बल्कि मूर्ति पूजा कर सकते हैं.
पं. सर्वेश शास्त्री के द्वारा यहां पर जानकारियां दी गई है, इसे अपनाने से पहले पंडित जी की सलाह जरूर लें.