MP का VVIP पेड़; इसे मिलती है Z+ सिक्योरिटी, 24 घंटे रहता है पहरा
Abhinaw Tripathi
Nov 16, 2024
MP Bodhi Tree
मध्य प्रदेश अपनी ऐतिहासिकता के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है, यहां पर एक ऐसा अनोखा पेड़ है जिसकी सुरक्षा के लिए Z+ सिक्योरिटी लगती है, हर साल इस पेड़ की सुरक्षा में लाखों खर्च होते हैं, जानिए क्या है इसकी वजह
सिक्योरिटी
भारत में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, अभिनेताओं को VVIP को Z+ सिक्योरिटी मिली हुई है. हालंकि एमपी के एक पेड़ को भी सुरक्षा मिली है.
तैनात
लेकिन मध्यप्रदेश में एक ऐसा भी पेड़ है, जिसे Z+ सुरक्षा दी गई है. इस पेड़ की सुरक्षा में गार्ड हर वक्त तैनात रहते हैं.
वीवीआईपी पेड़
आइए आपको बताते हैं कि आखिर कहां है ये वीवीआईपी पेड़ और यह क्यों है इतना खास.
पहाड़ी
मध्यप्रदेश के सलामतपुर (बौद्ध स्थल सांची से 8 किमी दूर) एक पहाड़ी पर ये पेड़ लगा हुआ है. जो विदिशा और भोपाल के बीच पड़ता है.
बोधि वृक्ष
बता दें कि यह पेड़ पहाड़ी पर 15 फीट ऊंची लोहे की जाली के बीच रखा गया है. इसका नाम बोधि वृक्ष है.
लाख
ये पीपल का पेड़ इतना कीमती है कि हर साल मध्यप्रदेश सरकार इसकी सुरक्षा में 12 से 15 लाख रुपए खर्च कर देती है.
दर्शन
इस पेड़ की देखभाल खुद कलेक्टर की निगरानी में की जाती है. इस पेड़ के देश ही नहीं विदेश से भी टूरिस्ट दर्शन करने आते हैं.
बैठकर
इस पेड़ का मूल बिहार के गया जिले में है. इतिहास के मुताबिक, भगवान बुद्ध ने इसी पेड़ के नीचे बैठकर ज्ञान प्राप्त किया था.
महिंद्रा राजपक्षे
साल 2012 में जब श्रीलंका के तत्कालीन प्रधानमंत्री महिंद्रा राजपक्षे भारत दौरे पर आए थे, तब उन्होंने इस पेड़ को लगाया था.