मध्यप्रदेश में मई में घूमने के लिए 9 बेहतरीन वाटर टूरिस्ट प्लेस

Abhay Pandey
May 04, 2024

खूबसूरत प्रदेश

खूबसूरत पहाड़ों, पठारों, घाटियों, नदियों, झरनों और तालाबों वाले प्रदेश में स्थित वाटर टूरिस्ट प्लेसों को जानते हैं.

महेश्वर

खरगोन जिले के महेश्वर में आप नर्मदा नदी के किनारे बैठकर नदी और घाट के बनावट के मजे ले सकते हैं.

हनुवंतिया टापू

इंदिरा सागर बांध के पास हनुवंतिया टापू स्थित है.  टापू पर आपको लग्जरी अकोमोडेशन और स्पोर्ट्स एक्टिविटी  करने मिलेंगी.

तवा

नर्मदापुरम जिले में तवा और मढ़ई स्थित है. तवा नदी पर बने बांध पर आप क्रूज की सवारी कर सकते हैं.

मढ़ई

तवा के बाद आप मढ़ई की ओर जा सकते हैं. यहां आपके सतपुड़ा के जंगल देखने को मिलेंगे.

भोपाल लेक

वाटर टूरिस्ट प्लेस का जिक्र हो और भोपाल का नाम न आए ऐसा हो नहीं सकता है. एवरग्रीन भोपाल लेक आपकी शाम को बेहतर बना देगा.

भेड़ाघाट

जबलपुर जिले का भेड़ाघाट,  अपनी  संगमरमर की चट्टानों और झरनों के लिए जाना जाता है. मार्बल की चट्टानों का किनारा आपको कूल कर देगा.

ओरछा

बुंदेलखंड में स्थित ओरछा में आप तप्ती नदी में स्नान कर राम राजा सरकार के दर्शन कर सकते हैं. मन की शांति के लिए ओरछा परफेक्ट जगह है.

ओंकारेश्वर

खंडवा जिले में मांधाता नाम के द्वीप पर ओंकारेश्वर मंदिर स्थित है. नदी के किनारे का आनंद लीजिए और मंदिर के दर्शन कीजिए.

हलाली बांध

भोपाल से 20 KM ड्राइव करने के बाद आप हलाली डैम पहुंच जाएंगे. पिकनिक और बोटिंग का मजा यहां आप ले सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story