मध्य प्रदेश में गर्मी का प्रकोप! शनिवार को ये जिले रहे सबसे गर्म

Zee News Desk
Apr 27, 2024

MP weather news

एमपी के कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ी, जिससे लोगों को बड़ी परेशानी हुई है.

MP weather

अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी भीषण गर्मी पड़ेगी.

एमपी का तापमान

शनिवार के दिन एमपी का तापमान  40 डिग्री से थोड़ा कम रहा फिर भी गर्मी से लोग परेशान रहे.

एमपी में भीषण गर्मी

एमपी के इन पांच जिलों में आज यानी शनिवार को भीषण गर्मी पड़ी है.

खंडवा

खंडवा में बारिश होने के बावजूद भी तापमान 39 डिग्री रहा.

खजुराहो

खजुराहो में दिन का तापमान 39 डिग्री थी, रात  में 26 डिग्री रहेगी.

नौगांव

नौगांव में आज तापमान 39 इतना था, अगले 2 दिन और भी गर्म होने वाले हैं.

होशंगाबाद

होशंगाबाद में बादल छाए हुए थे, फिर भी तापमान 38 था. गर्मी से लोग परेशान.

गर्मी पड़ने पर क्या करें?

ऐसे में खुद को सुरक्षित रखने की कोशिश करें और पानी ज्यादा से ज्यादा पिएं.

VIEW ALL

Read Next Story