हुस्न की मल्लिका अनारकली को अकबर ने हरम में कर रखा था कैद
Anarkali Unheard Secrets
Abhay Pandey
Jun 09, 2023
अनारकली अपनी खूबसूरती और डांसिंग स्किल्स के लिए जानी जाती थी.
अकबर के हरम में सौन्दर्य की रानी अनारकली सहित 5000 से अधिक महिलाएँ रहती थीं.
बता दें कि अनारकली को सिर्फ गिनती के लोग या अकबर की रानियां ही देखा था.
कहा जाता है कि अकबर को अनारकली से एक संतान भी हुई थी.
अनारकली के ऐशो-आराम में भले ही कोई कमी नहीं थी, लेकिन उसकी जिंदगी एक कैदी की तरह थी. अकबर की सख्त हिदायत थी कि कोई भी अनारकली के हरम में न जाए.
इतिहासकार बताते हैं कि अकबर अनारकली की खूबसूरती का दीवाना हो गया और उसे हरम में अलग कैद कर रखा था.
बता दें कि अनारकली की जिंदगी में तब भूचाल आया जब उसकी मुलाकात अकबर के बेटे सलीम यानी जहांगीर से हुई. वो अनारकली के प्यार में पड़ गया था.
इस वजह से अकबर ने सलीम की शादी करवा दी, लेकिन इसके बावजूद सलीम का अनारकली से प्यार कम नहीं हुआ. बता दें कि अकबर ने सलीम के प्यार की वजह से अनारकली को दीवारों में चुनवाया था. वहीं कई इतिहासकारों का यह भी कहना है कि अनारकली के बेटे ने ही उनकी हत्या की थी.
सलीम और अनारकली की कहानी को विभिन्न कला रूपों में चित्रित किया गया है. अनारकली को भारतीय इतिहास में निषिद्ध प्रेम और बलिदान के लिए जाना जाता है.