नूरजहां 17 वीं शताब्दी में मुगल साम्राज्य की सबसे ताकतवर महिलाओं में से एक थीं.

Abhay Pandey
May 30, 2023

नूरजहां का जन्म 31 मई, 1577 को कंधार,वर्तमान अफगानिस्तान में हुआ था.

मुगल बादशाह जहांगीर की नूरजहां बीसवीं और सबसे पसंदीदा बेगम थीं.

जहांगीर और नूरजहां की शादी 1611 में हुई थी.

नूरजहां अपनी बुद्धिमत्ता और राजनीतिक कौशल के लिए जानी जाती थीं.

नूरजहां ने मुगल साम्राज्य के प्रशासन में सक्रिय भूमिका निभाई और वो जहांगीर की बहुत खास थीं.

नूरजहां ने राज्य से संबंधित कई मामलों पर फरमान सुनाए थे और नूरजहां और जहाँगीर के चित्रों वाले सिक्के चलवाए गए थे.

नूरजहां बहुत अच्छी कलाकार थीं और उन्होंने फ़ारसी और भारतीय कला और संस्कृति को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

नूरजहां एक कुशल कवयित्री थीं और साहित्य में गहरी रुचि रखती थीं.

बता दें कि जब जहांगीर को बंदी बना लिया गया तो नूरजहां ने सेना का नेतृत्व किया.

VIEW ALL

Read Next Story