रावण से जुड़ी रहस्यमयी बातें, जानकर रह जाएंगे हैरान

Zee News Desk
Jun 19, 2024

रावण से क्यों डर गए उसके पिता

कहा जाता है कि जन्म के समय रावण इतना भयानक था कि पहले बार देखने पर उसके पिता विश्रवा  भी डर गए थे.

रावण का रथ

वाल्मीकि रामायण में जिक्र किया गया है कि रावण के रथ को गधे खींचते थे.

यमलोक

रावण ने यमलोक पर हमला कर यमराज को पराजित कर दिया था और नर्क भोग रही आत्माओं को अपनी सेना में शामिल किया था.

पुष्पक विमान

रावण ने अपने सौतेले भाई भगवान कुबेर से पुष्पक विमान छीना था.

शनि देव

रावण ने शनि देव को अपना बंदी बनाकर अपने पैरो के नीचे रखा था.  

रावण के कैद से मुक्त

हनुमान जी ने रावण के बंधन से देवता और दिग्पाल को मुक्त कराया था.

शूर्पणखा का श्राप

रावण की बहन शूर्पणखा ने रावण को श्राप दिया था कि उसके मृत्यु का कारण शूर्पणखा ही बनेगी.

रावण की लंका

कहा जाता है कि सोने की लंका रावण ने भगवान शिव से ली थी.

डिस्क्लेमर: ये जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. 

VIEW ALL

Read Next Story