MP के सीहोर में कितनी नदियां बहती है.

Zee News Desk
Jun 19, 2024

सीहोर मध्य प्रदेश का एक जिला है.

सीहोर आकर्षक पर्यटन स्थलों में से एक है.

सीहोर ऐतिहासिक धार्मिक मंदिरों, मस्जिदों, चर्चों और गुरुद्वारों से अभिभूत है.

सीहोर का पुराना नाम सिद्धपुर है.

क्या आप जानते है सीहोर में कितनी नदियां बहती है.

सीहोर में कई नदियां बहती है.

सीहोर में नर्मदा, पार्वती, दूधी, नेवज, कोलार, पपनास, कुलांस, सीवन, लोटिया नदियां बहती है.

नर्मदा नदी मध्य प्रदेश की सबसे लंबी नदी है.

मध्य प्रदेश को नदियों का मायका कहा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story