(Nag Panchami 2023 Date Importance Puja shubh Muhurta)
Abhay Pandey
Aug 20, 2023
नाग पंचमी की तिथि
बता दें कि इस नाग पंचमी 21 अगस्त को है.
नाग पंचमी का शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, नाग पंचमी पूजा का समय सुबह 5:53 बजे शुरू होगा और सुबह 8:30 बजे समाप्त होगा. बता दें कि नाग पंचमी की पूजा तिथि 21 अगस्त को 12:21 बजे शुरू होगी और 22 अगस्त को 2:00 बजे समाप्त होगी.
नाग पंचमी का महत्व
बता दें कि इस दिन नागों की पूजा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं.
करें ये उपाय
नीचे कुछ बातें बताई गई हैं जो आपको इस विशेष दिन पर करनी चाहिए.
करें अनुष्ठान
आप अपने मुख्य द्वार के बाहर गाय के गोबर से सर्प की आकृति बनाएं और उसे दूर्वा घास से सजाएं. ऐसा माना जाता है कि इससे सांपों का आपके घर में प्रवेश नहीं होगा और बुरी शक्तियों का भी खात्मा होगा. साथ ही आपको आर्थिक लाभ होगा.
मंत्र
'ॐ कुरु कुल्ले फट् स्वाहा' मंत्र का जाप करते हुए नाग देवता की पूजा करें और नागों की रक्षा का संकल्प लें. कालसर्प दोष से बचने के लिए यह महत्वपूर्ण है कि इस दिन सांपों को परेशान न किया जाए.
सांपों को प्रसाद
नाग देवता और अपने कुल देवता के लिए नीम, ककड़ी, नींबू, दही और चावल से एक विशेष पकवान तैयार करें. माना जाता है कि इस प्रसाद का सेवन करने से शरीर स्वस्थ रहता है. साथ ही नाग देवता को धान का लावा भी चढ़ाएं.
ये गलती से न भूलें
नाग पंचमी पर जब नागों की पूजा करें तो भगवान शिव के आभूषण के रूप में करें. जीवित सांपों को दूध देने से बचें, क्योंकि यह उनके लिए हानिकारक या घातक भी हो सकता है.