गर्मी के छुट्टियों में घूमने के लिए बेस्ट रहेगा छत्तीसगढ़ का नंदनवन जंगल सफारी

Abhay Pandey
May 20, 2024

गर्मियों की छुट्टियों

अगर आप गर्मी की छुट्टियों में अपने परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो नंदनवन जंगल सफारी बेस्ट रहेगा.

प्रकृति

यहां के चिड़ियाघर और हरियाली को देखकर आप खुद को प्रकृति के बेहद करीब पाएंगे.

शांति

नंदनवन जंगल सफारी में पक्षियों के चहचहाने की आवाज आपको बेहद सुकून देगी.

नंदनवन जंगल सफारी कहां है?

नंदनवन जंगल सफारी रायपुर, छत्तीसगढ़ में स्थित है.

ये कब शुरू हुआ?

मानव निर्मित जंगल सफ़ारी की शुरुआत 2016 में हुई.

सफारी

सफारी पर्यटकों को सुरक्षित बस में जानवरों को करीब से देखने की अनुमति देती है.

कई जानवर

शाकाहारी जानवरों में सांभर, चीतल, ब्लू बुल, बार्किंग हिरण और ब्लैक बक जैसे कई जानवर शामिल हैं.

भालू

सफारी में भालू 20 हेक्टेयर क्षेत्र में है.

कई प्रकार के जानवर

शेर, बाघ, सफेद बाघ, एशियाई शेर, नीलगाय, काला हिरण, घड़ियाल आदि जानवर मौजूद हैं.

नौका विहार

130 एकड़ में फैले खंडवा जलाशय में आप बोटिंग करके बाहर से सफारी भी देख सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story