नर्मदा

नर्मदा नदी का मुख्य नाम 'नर्मदा' है, जिसका अर्थ होता है 'जो शुद्ध करने वाली हो'.

Arpit Pandey
Jan 08, 2025

रेवा

रेवा नर्मदाजी का दूसरा सबसे चर्चित नाम है, जिसका उल्लेख धार्मिक ग्रंथों में होता है.

दक्षिण गंगा

नर्मदा जी को मध्य भारत की गंगा भी कहा जाता है, यह गंगाजी की तरह ही पवित्र हैं.

कांतारा

नर्मदा जी का यह नाम के सुंदर और घाटियों के संदर्भ में प्रयोग किया जाता है.

सलिला

नर्मदा नदी को सलिला भी कहा जाता है, जिसका अर्थ है 'पानी' या 'नदी'.

घाटवली

नर्मदा के घाटों के संदर्भ में इन्हें 'घाटवली' नाम से भी बुलाया जाता है.

विष्णुपदी

यह नाम नर्मदा नदी के साथ भगवान विष्णु के संबंध से जुड़ा हुआ है.

मधुकैटिका

यह नाम नर्मदा के पूर्वी किनारे से जुड़ा हुआ है, जिन्हें पुकारा जाता है.

धार्मिक नदी

यह नाम नर्मदा के धार्मिक महत्व को दर्शाता है, कई मंदिर और तीर्थ स्थल इसके किनारे स्थित हैं.

मुक्तितारा

यह नाम विशेष रूप से धार्मिक संदर्भ में आता है, जहां नर्मदा को मोक्ष देने वाली नदी माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story