500 साल पुराना है MP का ये गुरूद्वारा; जानें क्या है इतिहास

Zee News Desk
Jan 08, 2025

ऐतिहासिक गुरूद्वारा

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में बड़ी संगत साहिब नाम का 500 साल पुराना गुरूद्वारा स्थित है.

गुरूद्वारे का विशेष महत्व

सालों पुराने इस गुरूद्वारे का लोगों में विशेष महत्व है.

दूर- दूर से आते है लोग

ऐसा कहा जाता है कि देश- विदेश से लोग यहां माथा टेकने आते हैं.

बिन दरवाजे का गुरूद्वारा

बताया जाता है कि इस गुरूद्वारे में एक भी दरवाजा नहीं है.

पूरे दिन करें दर्शन

मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि गुरूद्वारा कभी बंद नहीं होता 24 घंटे खुला रहता है.

लंगर सेवा

इस गुरूद्वारे में 24 घंटे लंगर की सेवा उपलब्ध रहती है.

प्रकाश पर्व

यहां गुरू गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व बड़े उल्लास के साथ मनाया जाता है. माना जाता है कि गुरू गोविंद सिंह जी 6 महीने तक इस गुरूद्वारे में रूके थे.

गुरु ग्रंथ साहिब पर हस्ताक्षर

कहा जाता है गुरू गोविंद सिंह जी ने यहां पर गुरु ग्रंथ साहिब पर हस्ताक्षर भी किया है.

गुरूद्वारे का प्रसाद

इस गुरूद्वारे के प्रसाद का विशेष महत्व है बिना प्रसाद लिए लोग अपने आगे का सफर तय नहीं करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story