रक्षाबंधन की पूजा थाली में रखना चाहिए यह चीजें

Arpit Pandey
Aug 19, 2024

नारियल

रक्षाबंधन की पूजा थाली में नारियल जरूर रखना चाहिए, यह शुभता का प्रतीक होता है.

जल का लोटा

जल का लोटा पूजा थाली में रखना चाहिए, जल पवित्रता का प्रतीक माना जाता है.

कुमकुम

पूजा की थाली में कुमकुम जरूर रखा होना चाहिए, इससे भाई का तिलक किया जाता है.

चावल

चावल पवित्रता का प्रतीक होता है, कुमकुम के साथ भाई का चावल तिलक होता है.

मिठाई

पूजा की थाली में मिठाई भी होनी चाहिए, राखी बांधने के बाद भाई को मिठाई खिलाई जाती है.

दीपक

दीपक भी पूजा की थाली में रखना जरूरी है, इससे भाई की आरती उतारी जाती है.

रक्षासूत्र (राखी)

पूजा की थाली में राखी भी होनी चाहिए, आरती के बाद राखी बांधी जाती है.

मुहूर्त

रक्षाबंधन पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 1 बजकर 30 मिनट के बाद शुरू होगा.

दाहिनी कलाई

बहनों को रक्षासूत्र भाई की दाहिनी कलाई पर बांधना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story