मध्य प्रदेश की सबसे लबी नदी है बेहद खास, दिलचस्प है इसकी जानकारी

Arpit Pandey
Oct 28, 2024

सबसे लंबी नदी

नर्मदा नदी को मध्य प्रदेश की सबसे लंबी नदी होने का गौरव प्राप्त है.

लंबाई

नर्मदा नदी 1312 किलोमीटर है, जबकि यह मध्य प्रदेश में 1070 किलोमीटर लंबी है.

जलग्रहण क्षेत्र

आपको जानकर हैरानी होगी कि नर्मदा नदी का कुल जलग्रहण क्षेत्र 98,796 किलोमीटर है.

विपरीत बहती है

नर्मदा नदी देश की अन्य नदियों की अपेक्षा भारत में विपरीत धारा में बहती है.

समाप्ती

नर्मदा नदी मध्य प्रदेश के पश्चिमी भाग से होकर गुजरते हुए गुजरात में समाप्त होती है.

खंभात की खाड़ी

नर्मदा नदी मध्य प्रदेश के अमरकंटक जिले से निकलकर खंभात की खाड़ी में मिल जाती है.

तीन राज्य

नर्मदा नदी मध्य प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र और गुजरात से होकर भी बहती है.

सरदार सरोवर बांध

नर्मदा नदी पर ही भारत का प्रमुख सरदार सरोवर बांध का निर्माण किया गया है.

धार्मिक नदी

नर्मदा नदी भारतीय इतिहास और संस्कृति में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है.

VIEW ALL

Read Next Story